नौकरी व कारोबार में सफलता के लिए धारण करें ये रत्न

करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए हर कोई पूरी मेहनत करता है लेकिन कभी-कभी अनुकूल सफलता नहीं मिलती। लेकिन कभी आपने देखा होगा कि कुछ लोग कम मेहनत करने पर ही अच्छी खासी सफलता मिल जाती है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में रत्नों का विशेष महत्व बताया है। यह रत्न जीवन पर बहुत प्रभाव डालते हैं और कमजोर ग्रह को मजबूत करते हैं। शास्त्रों में बताया है कि आज जिस क्षेत्र मे हैं, उसमें पूर्ण सफलता प्राप्ति के लिए आपको उस क्षेत्र से संबंधित रत्न धारण करना चाहिए। अर्थात कौन सा रत्न आप पर सूट करेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस दिशा में करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि कौन से प्रोफेशन में करियर बनाने के लिए कौन सा रत्न धारण करना चाहिए
इस  क्षेत्र  के  लिए  पुखराज  उत्तम
अगर आप राजनीति के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पुखराज रत्न धारण करना चाहिए। पुखराज को गुरु बृहस्पति का रत्न माना गया है और इसको पहनने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है। इससे मान-सम्मान और कीर्ति में वृद्धि होती है और धर्म-कर्म के कार्यों में भी रुचि बढ़ती है।


माणिक्य  धारण  करने  से  इन  क्षेत्र  में  मिलेगा  फायदा

नौकरी में प्रमोशन सरकारी विभाग में लाभ के लिए आप माणिक्य धारण करना चाहिए। माणिक्य सूर्य का रत्न है, इसको पहनने से साहस में वृद्धि होती है और सूर्य के समान तेज प्राप्त होता है। अगर आप प्रशासनिक क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो भी आप इस रत्न को धारण कर सकते हैं। साथ ही यह रत्न रक्त संबंधित सभी बीमारियों को दूर करता है और आरोग्य की प्राप्ति होती है।

पन्ना  पहनने  से  इन  क्षेत्रों  में  रुकावटें  होंगी  दूर
ज्योतिष शास्त्र में बताया है कि अगर आपको शिक्षा विभाग, बैंक, व्यापारी या फिर प्रवचनकर्ता आदि के लिए पन्ना धारण कर सकते हैं। इसके साथ ही इनकम टैक्स, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि सेक्टर में रुकावट से परेशान हैं तो पन्ना रत्न पहन सकते हैं। पन्ना बुध का रत्न है और इसको पहनने से स्मरण शक्ति मजबूत होती है।

इन  क्षेत्रों  में  सफलता  के  लिए  हीरा  फायदेमंद
अगर आप कला, फिल्म लाइन, मीडिया, गायक, ग्लैमर और मॉडलिंग आदि के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो हीरा को धारण करें। हीरा शुक्र का रत्न माना जाता है और शुक्र सुख-सुविधाओं का स्वामी है। हीरा पहनने से सुख ऐशवर्य में वृद्धि होती है। साथ ही प्रेम वैवाहिक सुख की प्राप्ति होती है।

मूंगा पहनने से इन क्षेत्रों में मिलेगी तरक्की

वकील, जज, प्रशासनिक क्षेत्र में, प्रशासनिक कार्य वालोंके लिए मूंगा रत्न सबसे उत्तम माना जाता है। मूंगा मंगल का रत्न है और इसके मंगल के दिन ही धारण करना चाहिए। साथ ही पुलिस या फौज में जाना चाहते हैं या तैयारी कर रहे हैं, उनको मूंगा धारण करना चाहिए। इसको पहने से साहव आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

बिना सलाह के पहनें रत्न
कोई भी रत्न धारण करने से पहले एक बार ज्योतिषी सलाह जरूर लें। बिना सलाह के रत्न पहनने से नुकसान भी हो सकता है। ज्यादातर लोग बिना जानकारी के रत्न धारण कर लेते हैं, जिससे कई नुकसान उठाना पड़ता है।