राहू ग्रह का रत्न गोमेद मुख्यतः शहद या गोमूत्र के रंग में पाया जाता है। इस रत्न को राहू की शुभता पाने के लिए ही धारण किया जाता है, कहते है राहू जब किसी पर मेहरबान होता है तो छप्पर फाड़कर देता है और अगर किसी पर अपना बुरा प्रभाव डालता है, तो उसे कंगाल बनाकर छोड़ता है।