दोस्तों गोमेद एक बहुत ही प्रभावशाली रतन है मार्किट में गोमेद बहुत तरह के मिलते है लेकिन राहु के लिए जो गोमेद डाला जाता है उसे हेसोनाइट गोमेद (HESSONITE GOMED STONE/GARNET ) बोलते है अगर गोमेद के सर्टिफिकेट में (HESSONITE GOMED /GARNET ) नहीं लिखा है तो उस गोमेद को डालना व्यर्थ है।  मतलब वो रतन डाला या नहीं डाला एक बात है। इसलिए गोमेद लेते समय सर्टिफिकेट में ये बात अच्छे से देख ले की क्या लिखा है। 

गोमेद रत्न का क्या मतलब होता है आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे गोमेद रत्न बहुत ही प्राचीन रत्न है यह राहू का रत्न है इस रत्न को राहू की महादशा चलने पर धारण किया जाता है गोमेद रत्न ( gomed ratna ) को धारण करने से बहुत से फायदे है जिसके बारे में आज  हम आपको बताएंगे । लोग इसे
उपछाया ग्रह भी कहते हैं यह ग्रह जिस किसी भी राशि, नक्षत्र में पड़ जाता है फिर यह उसी तरह का प्रभाव देने लगता है   गोमेद रत्न राहु से प्रभावित व्यक्ति के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यह रत्न राहु के सभी प्रभाव को कम करता है इसलिए इसको विषेश माना गया है |

नीलम के चमत्कारी फायदे, किसे धारण करना चाहिए और अभिमंत्रित या सिद्ध कैसे करे?


गोमेद रत्न किसको पहनना चाहिए ? ( gomed stone/ ratna kise dharan karna chahiye )

दोस्तों ज्योतिषी की मानें तो इस रत्न को वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, कुंभ आदि राशि के लोगों को गोमेद धारण करना चाहिए। इसके अलावा वह व्यक्ति भी गोमेद को पहन सकता है जिसके ग्रह में राहु, पहले, चौथे, पांचवे, नवम और दसवें भाव में हो उसे गोमेद पहनना ( gomed kyon pahne ) चाहिए।





गोमेद रत्न के लाभ ? ( Gomed Ratna Ke Labh )

• गोमेद रत्न पहनने से कार्य में सफलता मिलती है नौकरी और व्यापार में लाभ होता है ।

• गोमेद रत्न धारण करने से शत्रु पर विजय मिलती है |

• गोमेद रत्न ( gomed kitni ratti ka pehne ) पहनने से बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

• गोमेद रत्न पहनने से मन में बुरे विचार नही आते है ।

• गोमेद रत्न पहनने से ही जीवन में खुशियां आती है मन एकाग्र होता है परेशानी खतम होती है ।

• गोमेद रत्न को पहनने से शारिरिक लाभ होता है |

• गोमेद रत्न पहनने से शादी शुदा जीवन में मधुरता आती है |

• अगर किसी व्यक्ति की शादी नही हो रही है ऐसा व्यक्ति भी गोमेद रत्न को धारण कर सकता है इससे जल्द से जल्द शादी हो जाती है ।

• गोमेद रत्न ( gomed ratna ) पहनने से आर्थिक लाभ होता है धन से जुड़ी समस्या भी जल्द ही खतम हो जाती है ।

• गोमेद रत्न पहनने से जीवन में कभी भी परेशानी नही आती है जीवन सुखमय हो जाता है इस तरह से गोमेद रत्न धारण करने व्यक्ति के जीवन में बहुत सुधार आता है |

पन्ना रत्न डालने के फायदे, अभिमंत्रित कैसे करे, कितने रत्ती का डालना चाहिए और कैसे धारण करे ?


गोमेद रत्न की दिन पहनना चाहिए ? ( Gomed Ratna Ki Din Pahnna Chahiye )

गोमेद रत्न को शनिवार के दिन डालना चाहिए। 


गोमेद किस धातु में डालना चाहिए ? (Gomed ratan kis dhatu me dalna chahyie)

गोमेद को चाँदी या अष्टधातु में डाल सकते है।  


गोमेद रत्न किस ऊंगली में पहनना चाहिए ? ( Gomed Ratna Kis unglin me pahnna chahiye )


ज्योतिष के अनुसार गोमेद रत्न को बीचवाली ऊंगली में पहनने से सबसे अधिक लाभ होता है। 

मच्छ मणि (Machmani Stone) स्टोन के फायदे व धारण विधि


गोमेद को सिद्ध या अभिमंत्रित करने कि विधि। (Gomed ratan ko sidh karne ki vidhi)


गोमेद (Gomed ) को आप 5 रत्ती से कितना ही ऊपर डाल सकते है  अगर आप श्रीलंका का गोमेद ले रहे है तो आप 5 रत्ती से कम भी डाल सकते है | गोमेद  रत्न को एक कटोरी में रख ले और उसमे दूध, देसी घी, शहद, मिश्री, और गंगाजल ले ले। इनकी मात्रा इतनी हो की गोमेद  की अंगूठी या पेंडंट उसमे डूब जाये।  फिर अपने इष्ट देव की पूजा करके राहु के इस मंत्र  ‘ऊं रां राहवे नम:’ का 1100 बार  जाप करे और फिर गोमेद रत्न को कटोरी में से निकल कर धुप या अगरबत्ती दिखा कर गंगाजल से धो कर पहन ले । और उस कटोरी वाले मिश्रण को तुसली के पौधे में डाल दे।  





गोमेद रत्न की कीमत ? ( gomed ratna price )


  गोमेद रतन काफी तरह के आते है ये एक दम काळा रंग में भी आते है और ब्राउन रंग में भी।  काळा रंग का गोमेद सबसे सस्ता होता है इसकी कीमत 10/- rs रत्ती से लेकर 30/- rs रत्ती तक  होती है इसके बाद अफ्रीकन गोमेद आता है इसकी कीमत 100/- rs रत्ती से लेकर 300/- rs रत्ती तक होती है और आखिर में श्रीलंका का गोमेद आता है जो  सबसे अच्छी  क्वालिटी का गोमेद होता है इसकी कीमत 300/- rs रत्ती से शुरू होती है और आगे इसकी कीमत का  कोई अंत नहीं है।  आप अपने बजट के अनुसार गोमेद ले सकते है।

 पैसों की तंगी को दूर कर बरकत लाता है ये अद्भुत रत्न सुलेमानी हकीक


गोमेद रतन कहा से ले ?


आप हमारे यहाँ GemsHub International  से गोमेद रतन खरीद सकते है हमारे यहाँ ओरिजिनल और लैब सर्टिफाइड रतन ही मिलते है आप हमारे यहाँ से ऑनलाइन भी खरीद सकते है हमारी वेबसाइट है https://gemshub.in/precious-gemstones/natural-hessonite-gomed