Description
शिवपुराण के अनुसार पारा धातु को भगवान शिव का वीर्य कहा गया है| सैकड़ों गायों के दान हज़ारों स्वर्ण मुद्राओं के दान तथा चारों तीर्थों को जो पुण्य मिलता है वह फल इसके दर्शन करने से प्राप्त हो जाता है|
शास्त्रकारों ने इस साक्षात शिव कहा गया है जो मनुष्य पारद शिवलिंग का पूजन करता है उनके घर में कभी दरिद्रता नहीं आती है और ना ही अकाल मृत्यु का भय रहता है | वह जीवन में यश, सम्मान पद प्रतिष्ठा, पुत्र पौत्र विधा आदि में पूर्णता प्राप्त करते हुए अंत में शिवलोक को प्राप्त करता है |
शिवलिंग भगवान शिव और मां पार्वती का अवतार है। शिवलिंग के इस स्वरूप को अत्यंत शुभ माना जाता है। पारद शिवलिंग की पूजा करने से व्यक्ति के विचारों में सकारात्मकता आती है।
पारद शिवलिंग के लाभ
- इस शिवलिंग के पूजन से उपासक को अपने जीवन में समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसलिए जो कोई भी धन की कामना रखता है वो पारद शिवलिंग की आराधना जरूर करे।
- इसके अलावा पारद शिवलिंग की आराधना करने से कालसर्प दोष और मांगलिक दोष के अशुभ प्रभाव में भी कमी आती है।
- पारद शिवलिंग के पूजन से तनाव, अहं और क्रोध में कमी आती है।
Parad (Mercury) Shivling Weight- 124.690 gm, Height- 1.22 Inch
Rs. 3,990.00
Ex Tax: Rs. 3,990.00
- Stock: In Stock
- Model: parad
Tags:
Parad Shivling (Mercury)