मोती रत्न के लाभकारी फायदे  ( Moti ratna ke labhkari fayde )


मोती रत्न बहुत ही फायदेमंद है आज हम आपको इसके लाभ के बारे में बताएंगे तो आइए जानते है की मोती रत्न के क्या लाभ है और इसे कैसे धारण करें और असली मोती रत्न की पहचान क्या होती है मोती रत्न किसे पहनना चाहिए और मोती रत्न का मंत्र क्या है इन सभी बातों के बारे में हम आपको बताएंगे तो आइए जानते है मोती रत्न के चमत्कारी प्रभाव क्या है ?

मच्छ मणि (Machmani Stone) स्टोन के फायदे व धारण विधि

• मोती रत्न को पहनने से मन शांत होता हैं गुस्सा आना कम हो जाता हैं धन में वृद्धि होती है माता लक्ष्मी की विशेष रुप से कृपा प्राप्त होती है ।

• मोती रत्न को पहनने से व्यक्ति अपने गुस्से पर काबू करना सीख जाता है और सर्दी जुकाम से जुड़ी हुई समस्या भी जल्द ही खत्म  हो जाती  है |

• मोती रत्न को पहनने से मान सम्मान बढ़ता है अधुरी इच्छा भी जल्द ही पूर्ण होने लगती है मोती रत्न को पहनने से नौकरी और  व्यापार में लाभ होता है ।

• मोती रत्न को पहनने से चंद्र की अंतर्दशा और महादशा में राहत मिलती है वही अगर आपकी राशि कर्क है। तो आप मोती रत्न को जीवन पर्यन्त तक धारण कर सकते हैं।

• मोती रत्न को पहनने से स्वास्थ्य में भी लाभ होता है अगर आपका स्वास्थय बार-बार खराब होता हैं तो ऐसे में आपको मोती रत्न जरूर धारण करना चाहिए ।

• मोती रत्न को धारण करने के बहुत से लाभ है और इसे हर कोई धारण कर सकता हैं  ।

मोती रत्न को कब और कैसे धारण करें ?

(मोती रत्न धारण करने की विधि) ( Moti Ratna Ko Kab Aur Kaise Dharan Kare)

 मोती रत्न को कब और किस प्रकार से धारण करना चाहिए आज हम आपको इसकी धारण विधि के बारे में बताएंगे तो आइए जानते है मोती रत्न कैसे धारण करें |

• सर्वप्रथम एक कटोरी ले फिर इसमें गंगाजल, देसी घी, मिश्री, दूध और  शहद ले | इसमें गंगाजल थोड़ा ज्यादा  ले सकते है ताकि मोती उसमे डूब जाये  |

• अब चंद्र के इस मंत्र का 1100 बार जाप करें | मंत्र इस प्रकार  है ” ॐ चं चन्द्राय नमः ” इस मंत्र का जाप करने के बाद मोती रत्न में फूक दे | अब यह अधिक प्रभावशाली हो चुका है।

• मोती रत्न को जलती हुई अगरबत्ती या धूपबत्ती दिखाए अब यह पूरी तरह से धारण करने योग्य हो चुका है अब इसे सोमवार के दिन सबसे छोटी वाली ऊँगली  में धारण
कर ले।


प्रेम, विवाह और करियर में सफलता देता है फ़िरोज़ा

मोती रत्न किसे पहनना चाहिए ? ( Moti Ratna Kise Pahnna Chahiye )

मोती रत्न किसे पहनना चाहिए क्या इसे हर कोई धारण कर सकता है अगर आपके भी मन में यह सवाल है तो आपको बिलकुल भी चिन्ता करने की आवश्यकता नही है क्योंकि इसका जवाब है हां मोती रत्न सभी तरह से बहुत प्रभावशाली है यह आपकी कुंडली में चन्द्र के प्रभाव को बढ़ाता है जीवन में सुख शांति, मान प्रतिष्ठा, धन, और नौकरी – व्यापार में लाभ होता है। इस प्रकार से मोती रत्न को हर कोई धारण कर सकता है क्योंकि इसके बहुत से लाभ है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है ।

मोती रत्न का मंत्र ? ( Moti Ratna Ka Mantra )

मोती रत्न का मंत्र :- मोती रत्न बहुत ही चमत्कारी रत्न है और इसके बहुत से फायदे है इसको हर कोई धारण कर सकता हैं लेकिन जब भी हम मोती रत्न को धारण करते है तब हमें मंत्र की जरूरत पड़ती है मंत्र इस प्रकार से हैं |

“ॐ चं चन्द्राय नमः” यह मोती रत्न विशेष मंत्र है इस मंत्र को चंद्रग्रह का मंत्र भी कहा जाता है।

मोती रत्न किस दिन पहनना चाहिए ? ( Moti Ratna Kis Din Pahnna Chahiye)

आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे मोती रत्न को सोमवार के दिन पहनना या धारण करना चाहिए क्योंकि मोती रत्न के लिए सही दिन सोमवार को बताया गया है सोमवार का दिन चन्द्र देव का दिन होता है इस दिन मोती रत्न को धारण करने से अधिक लाभ मिलता है |


पैसों की तंगी को दूर कर बरकत लाता है ये अद्भुत रत्न सुलेमानी हकीक

मोती रत्न किस उंगली में पहने ? ( Moti Ratna Kis Ungli Me Pahne)

मोती रत्न को सबसे छोटी वाली उंगली में पहनना चाहिए जिसे कनिष्ठा भी कहा जाता है|