लाजवर्त जिसका एक नाम इंग्लिश में लैपिस लाजुली (Lapis Lazuli ) है. यह एक उपरत्न है जिसे शनि ग्रह के रत्न नीलम के उपरत्न रुप में धारण किया जाता है. ज्योतिष में लाजवर्त की व्याख्या आसमान के सितारों से की जाती है. इस उपरत्न का रंग गहरा नीला होता है और इस पर पीले रंग के धब्बे भी पाए जाते हैं जिसे पाइराइट कहते है।