Description
कालसर्प यंत्र
अगर आपकी कुंडली (Kundali) में कालसर्प दोष बन रहा है तो उस दोष को खत्म या कम करने के लिए कालसर्प यंत्र अत्यंत लाभकारी उपाय है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कुंडली (Kundali) में राहु और केतु के विशेष स्थिति में होने पर कालसर्प योग बनता है। इस दोष से पीडित जातक को अनेक मानसिक और शारीरिक यातनाओं से गुज़रना पड़ता है।
कालसर्प यंत्र के लाभ
– कुंडली (Kundali) में कालसर्प दोष के कारण मिल रहे अशुभ फल और मुसीबतों को कालसर्प यंत्र द्वारा कम किया जा सकता है।
– कालसर्प यंत्र के प्रभाव से व्यक्ति को मुसीबतों से लड़ने की शक्ति और साहस मिलता है।
कैसे करें कालसर्प यंत्र की पूजा
किसी भी शुभ मुहूर्त में घर के पूजन स्थल पर कालसर्प यंत्र की स्थापना करें। इसके आगे धूप और दीप जलाएं। अब अपने ईष्ट देव की आराधना करें और और उनसे अपने और अपने परिवार के ऊपर कृपा बरसाने की प्रार्थना करें। गंगाजल छिड़क कर घी का दीया जलाएं।
- Stock: In Stock
- Model: Kaalsarp Yantra