जामुनिया (Amethyst) रत्न ( मकर और कुंभ )
यह रत्न जामुनी तथा बैंगनी रंग का होने के कारण यह जामुनिया या कठेला के नाम से जाना जाता है, अंग्रेजी में इसको एमेथिस्ट (AMETHYST) कहते है। यह बैंगनी रंग का पत्थर है, जोकि सेमीप्रीसियस (SEMIPRECIOUS) स्टोन्स की कैटेगरी में आता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार जामुनिया नीलम रत्न का ही उपरत्न है। शनि के दोषों से छुटकारा पाने के लिए यह रत्न बहुत ही कारगर होता है।