Description
16 Mukhi Rudraksha Benefits/ सोलह मुखी रुद्राक्ष के लाभ
यह रुद्राक्ष काल विजय का प्रतिनिधि करता है। इसके धारण करने से सर्दी-गर्मी का प्रकोप नहीं रहता, जो साधु जंगलो में विचरण करते रहते हैं, उनके लिए यह विशेष उपयोग है। जिस घर में यह रुद्राक्ष होता है, उस घर में आग लगने, चोरी, डकैती का भय नहीं रहता। ज्योतिष की दृष्टि से जब-जब भी किसी बालक या व्यक्ति का मारकेश समय अनुभव हुआ है और उसे यह रूद्राक्ष पहनाया गया है, तब-तब आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिले हैं। जो व्यक्ति इस रूद्राक्ष को धारण करता है, उसकी मृत्यु शस्त्र से कभी नहीं होती, और न ही उसे अकाल मृत्यु का सामना करना पड़ता है। इसे पहनने से महालक्ष्मी की प्राप्ति होती है और अचल सम्पत्ति बनी रहती है।
सोलह मुखी रुद्राक्ष का आध्यात्मिक महत्व (16 Mukhi Rudraksha Benefits)
सोलह मुखी रुद्राक्ष (16 Mukhi Rudraksha Benefits) को धारण करने से महान सम्पत्ति तथा आरोग्य प्राप्ति होती है। यदि इसे पवित्र भावना से धारण किया जाये तो आत्म ज्ञान की प्राप्ति होती है। यह रुद्राक्ष छिन्नमस्ता महाविद्या स्वरूप है, जो सर्दी, गर्मी, भूख, प्यास पर नियंत्रण बनाये रखने में सक्षम है।
सोलह मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ (16 Mukhi Rudraksha Benefits)
सोलह मुखी रुद्राक्ष (16 Mukhi Rudraksha Benefits) जीवन के सोलह संस्कार स्वरूप है, इसे धारण करने से जीवन पूर्ण संस्कारी युक्त बनता है, साधक साधनाओं में पूर्ण सफलता प्राप्त करता है, इस रुद्राक्ष को मक्खन के साथ घिस कर सेवन करने से समस्त प्रकार के रोग शीघ्र ही समाप्त हो जाते है, इस रुद्राक्ष को धारण किये हुए व्यक्ति को, कई सिद्धियां स्वत: ही प्राप्त हो जाती है, ऐसे व्यक्ति पर नवग्रहों का नकारात्मक प्रभाव नही होता है।
- Stock: In Stock
- Model: 16 Mukhi Rudraksha
- SKU: indo-16f-01